NEET UG Answer key 2024 @nta.ac.in नीट उत्तर कुंजी 2024

NEET UG Answer key 2024 @nta.ac.in नीट उत्तर कुंजी 2024

NEET UG Answer Key 2024 : नीट प्रवेश परीक्षा 2024 एनटीए द्वारा 5 मई को 2:00 बजे से लेकर 5:00 तक आयोजित करवाई जाएगी । नेट प्रवेश परीक्षा पूर्ण होने के कुछ दिन बाद नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा नीट उत्तर कुंजी 2024 ओएमआर शीट सहित आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कि जायगी । Neet 2024 answer key जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट तथा www.rajneet2024.in पर प्राप्त कर सकते है I

Neet-ug-answer-key-2024
Neet-ug-answer-key-2024

नीट एग्जाम 5 में 2024 को आयोजित करवाया जाएगा तथा NEET Official Answer key 2024 एग्जाम के कुछ समय बाद जारी कर दी जायगी । नीट उत्तर-कुंजी 2024 से मिलान करने से आप अपना अवलोकन कर पाएंगे कि आप नीट प्रवेश परीक्षा 2024 मे प्रवेश पाने के लिए एलिजिबल है या नहीं ।

NEET Answer key 2024 – Overview

Name of the Exam NEET UG 2024
Conducting Body NTA / EPEX
Total marks 720
Type Exam Entrance Exam
Total Seats NEET EXAM 2024 Approx Seats:

  • MBBS – 1 Lakh
  • BDS – 27,868
  • Aysh – 52,720
  • BVSC & AH – 603
Exam mode Of line
Category Answer key
NEET UG 2024 Exam date 5th May 2024
NEET-UG Answer 2024 release date Next week
Official website neet.nta.nic.in

NEET Answer key 2024 Latest News

नीट एग्जाम 5 मई 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया है। इस परीक्षा के लिए लाखो परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। नीट एग्जाम देश भर में 546 परीक्षा केंद्रों तथा देश के बाहर 14 केन्द्रो पर आयोजित किया गया है। नीट एग्जाम देने के बाद परीक्षार्थी अब आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। नीट आंसर की 2024 संभावित रूप से नीचे उपलब्ध करवा दी गई है। अभ्यर्थी नीट आंसर की 2024 पीडीएफ नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं। जबकि नीट ऑफिशल आंसर की 2024 अगले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगी ।

NEET Answer key 2024 by NTA

नीट प्रवेश परीक्षा समापन के बाद नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की के पीडीएफ जारी की जाएगी । नीट ऑफिशल आंसर की जारी होने के बाद आप अपनी उत्तर कुंजी मिलान कर सकते हैं जिससे आप अपनी समीक्षा कर पाएंगे । अगर आपको लगता है कि नीट ऑफिशियल आंसर-की सही नहीं है तो आप नीट उत्तर कुंजी को चैलेंज दे सकते हैं प्रत्येक चुनौतीपूर्ण उत्तर के लिए ₹200 रखा गया है

NEET Answer Key 2024 Release Date

नीट एग्जाम 5 मई 2024 को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 तक आयोजित हुआ है। एग्जाम में कुल 200 प्रश्न पूछे गए हैं। जिसमे से 180 क्वेश्चन हल करना होता है यह पेपर कल 720 अंकों का था और पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है। नीट एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग एक क्वेश्चन गलत होने पर 1 अंक काटा लिया जायगा। इसलिए अभ्यर्थियों सभी प्रश्नों को हल करते समय नेगेटिव मार्किंग बचने का प्रयास करे । नीट एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों को कॉलेज का अलॉटमेंट किया जाएगा। नीट ऑफिशल आंसर-की 2024 अगले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट neet. nta. nic. in पर जारी की जा सकती है।

How to Check NTA NEET UG Answer Key 2024

2024 नीट आंसर की 2024 कैसे चेक करें। नीट आंसर की 2023 पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें। NEET Answer Key 2024 चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है। NTA Answer Key 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना है।

  • सबसे पहले नीट की ऑफिशल वेबसाइट neet.nta.nic.in  पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर NEET Answer Key 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नीट आंसर की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अब अपना अपने पेपर कोड के अनुसार आंसर की का मिलान कर लेना है।
  • अंत आप अपना प्रिंटआउट निकाल कर भी सुरक्षित रख सकते हैं।

NEET UG Answer key 2024 Important Links

NEET Exam date 5th may 2024
NEET Answer key PDF Download Coming soon
NEET Official website Coming soon
NEET Question paper Coming soon
Official website neet.nta.nic.in
Visit to Home More News www.rajneet2024.in 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top